Education

विजन एकेडमी में धूमधाम मनाई गई गुरुपूर्णिमा

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-   शहर के धनेवा धनेई स्थित विजन एकेडमी में सोमवार को गुरु पूर्णिमा पारंपरिक तौर तरीके से मनाया गया। शिक्षकों, बच्चों और अभिभावकों के स्वागत के साथ मां सरस्वती का आह्वान और हवन पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस दौरान शिक्षकों के माथे पर बच्चों ने तिलक लगाया और उनकी तथा अपने माता -पिता की वंदना की। प्रधानाचार्य डा.रेखा माल्या  ने कहा कि गुरु पूर्णिमा आध्यात्मिक और शैक्षणिक गुरुओं को समर्पित एक परंपरा है जो भारत नेपाल और भूटान में हिंदुओं, जैनियों और बौद्धों द्वारा एक त्योहार के रूप में मनाया जाता है। यह हिंदू कैलेंडर के मुताबिक आषाढ़ मास की पूर्णिमा के दिन होता है। महात्मा गांधी ने अपने आध्यात्मिक गुरु श्रीमद राजचंद्र को श्रद्धांजलि देने के लिए इस दिवस को चुना था। इसे व्यास पूर्णिमा के रूप में भी जाना जाता है, क्योंकि यह वेद व्यास का जन्मदिन भी है। वह एक ऋषि थे जिन्होंने महाभारत की रचना की और वेदों का संकलन किया। डॉ माल्या ने कहा कि संस्कार और शिक्षा जीवन का मूल स्वभाव होता है। माता पिता बच्चो को संस्कार देते हैं और गुरु सभी को अपने बच्चे की भांति मानकर ज्ञान देते हैं। कार्यक्रम के अंत में  विद्यालय परिवार द्वारा प्रसाद स्वरूप हलवा पूड़ी और सब्जी का वितरण किया गया। कार्यक्रम में श्री इम्तियाज अहमद शिक्षक श्री श्रवण अग्रहरी,जितेंद्र बहादुर सिंह, त्रियुगी नारायण पटेल,विकास सिंह,प्रभाकर पटेल,आकाश आदि ने मिलकर आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने, आगंतुकों को उचित स्थान पर बैठने में सहयोग किया, वही महिला शिक्षिका में श्रीमती अर्चना,पूनम पाण्डेय शिवांगी,अंशिका, ज्योति, प्रतिभा,और निशा यादव ने हवन पूजन आदि की जिम्मेदारी कुशलता पूर्वक संभाला।विद्यालय के सभी कर्मचारी अपने पूरे मनोयोग से लगे रहे।

 

 

यह भी पढ़ें : Maharajganj News :- छितौना में बिना मान्यता संचालित निजी स्कूल पर गिरी गाज, खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कराई तालाबंदी